उत्तराखंड क्रांति सेना द्वारा दीपावली मेले की अनापत्ति निरस्त को लेकर नगर निगम में धरना प्रदर्शन किया गया…

उत्तराखंड क्रांति सेना द्वारा दीपावली मेले की अनापत्ति निरस्त को लेकर नगर निगम में धरना प्रदर्शन किया गया…

उत्तराखंड वाणी/राहुल वर्मा

आज दिनांक 24 अक्टूबर 2024 को नगर निगम में दीपावली मेले की अनापत्ति निरस्त को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया जिसको समर्थन देने पहुंचे उत्तराखंड क्रांति सेना प्रदेश से अध्यक्ष ललित श्रीवास्तव , पहाड़ी स्वाभिमान सेना से पंकज उनियाल , श्री राजपूत करणी सेना से प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर शक्ति सिंह , राष्ट्रीय हिन्दू संगठन से प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद शुक्ला व चंद्रबनी समन्वय संघर्ष समिति, गौतम कुण्ड मंदिर समिति आदि संगठन उपस्थित रहे,

श्री गंगा उद्धार सेवा समिती के महासचिव ललित श्रीवास्तव ने कहा दीपावली हमारे मुख्य त्योहारों में से एक है और बड़े हर्षा उल्हास से हर वर्ष ये मेला लगाया जाता हमने सारी शर्ते पूरी कर मेले की परमिशन हासिल की, परंतु इस बार कुछ फर्जी राजनीति करने वाले लोग व असामाजिक लोगों द्वारा इसका विरोध किया गया जिसके बाद नगर निगम ने हमारी अनापत्ति निरस्त की जिसका हम सब पुरजोर विरोध करते है वहीं श्री गंगा उद्धार सेवा समिती की सचिव माधुरी नेगी ने कहा दिनांक 25 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक मेला लगना है सारी तैयारियों हो गई है , इन सब के बाद नगर निगम द्वारा हमारी अनापत्ति निरस्त की गई , धरना प्रदर्शन के बाद पुनः अनापत्ति दी गई और सभी ने क्षेत्रीय विधायक सहदेव सिंह पुंडीर और नगर आयुक्त का आभार व्यक्त किया ।अब मेले के आयोजन को अच्छी तरह से आयोजित किया जाएगा सभी से अनुरोध है आप सभी प्राचीन गौतम कुण्ड मंदिर चंद्रबनी दीपावली मेले में आए

प्रदर्शन करने वालों में पूर्व ब्लॉक प्रमुख विपिन कुमार , अनिल , गणेश शर्मा, राजेंद्र पद्मनी, धीरज , पूजा , महेंद्र जोशी, शिव नाथ , नंदगिरि महराज,चंद्रमोहन गर्ग , अनुज प्रधान , योगेश , नीलकमल चंद , उर्मिला तमांग , कुसुम थापा , आशा थापा आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Files